युवाओं ने पौधरोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस:स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश।

युवाओं ने पौधरोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस:स्वच्छ पर्यावरण का दिया संदेश।
भिंड : विश्व पर्यावरण दिवस पर शहरी क्षेत्र के युवाओं ने जगह-जगह पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसी क्रम में वार्ड क्र. 2 नवादा बाग पार्क में युवाओं ने पौधारोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि यह दिन पर्यावरण बचाने के संकल्प लेने को प्रेरित करता है, धरती माता ही एक मात्र आश्रय है. यह इस दिवस की थीम से पता चलता है,इसलिए हमें कर्तव्य का भी बोध होना चाहिए, भारतीय संस्कृति में पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया है। मध्यप्रदेश वह धरा है, जहां पर्यावरण के लिए लोगों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है।
एवं युवा नेता आशीष बोहरे ने कहा कि वर्तमान में मानव जीवन पर पर्यावरण प्रदूषण सबसे बड़ा संकट बनकर आया है। ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए पर्यावरण को अनुकूल बनाने में हर व्यक्ति को अपने आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि मानव और पर्यावरण एक दूसरे के पूरक हैं।
इस अवसर पर उमेश शर्मा,आशीष समाधिया,मोंटी शर्मा,दयाराम प्रजापति,संतोष परिहार,पुनीत कांकर आदि युवा उपस्थित रहे।




