खेलताजा ख़बरें
11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना लहार में हुआ योग का आयोजन।

11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर थाना लहार में हुआ योग का आयोजन।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अति पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन पर लहार थाने में हुआ योग का आयोजन।संपूर्ण विश्व में भारत वह देश है जिसने योग को जन्म देकर इस पद्धति का विश्व में लोहा मनवाया और योग गुरु के रूप में अपनी पहचान स्थापित की जिसके फलस्वरूप 21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ।कर्तव्य के साथ स्वस्थ रहने के संदेश को लेकर हुआ थाना लहार में योग का आयोजन।