No Slide Found In Slider.
Breaking News

नदी-तालाबों का जलस्तर बढने से भिंड एसपी ने जलभराव वाले स्थानों एवं डेम का किया निरीक्षण।

नदी-तालाबों का जलस्तर बढने से भिंड एसपी ने जलभराव वाले स्थानों एंव डेम का किया निरीक्षण।

जिले में हो रही लगातार अत्यधिक वर्षा एवं गोहद में स्थित बेसली डेम से पानी छोड़े जाने के कारण नदी एवं तालाबों का जलस्तर बढ़ा हुआ है जिससे मुख्य सडक मार्ग, रपटा एवं पुलिया बाधित है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव द्वारा थाना मौ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लौहारपुरा, खेरिया, नूरमपुरा, द्वारिकापुरा, एवं थाना गोहद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आलौरी, चितौरा बरथरा, महोदयपुरा, कठबा एवं बेसली डेम पहुंचकर निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी थानों को बाढ़ से बचने हेतु सुरक्षा सामग्री जैसे लाइफ जैकेट, रस्सी, टार्च आदि के इंतजाम किये जाने एवं एसडीआरएफ से निरन्तर समन्वय स्थापित किये जाने हेतु आदेशित किया गया। अत्यधिक जल भराव वाले स्थानों को वैरिकेटिंग एवं स्टॉपर से कवर करने के निर्देश दिये गये ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो।

इस दौरान जिला कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गोहद प्रभारी थाना गोहद एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहें।

“पुलिस अधीक्षक की आम जनता से अपील :नदी,तालाबों एवं अत्यधिक जलभराव वाले स्थानों से दूर रहें।बिजली के खंबों से दूर रहें। कोई भी घटना घटित होने पर तत्काल ग्रायल-100 एवं पुलिस कंट्रोल रूम नं० 70401-20050 पर सूचित करें।

a

Related Articles

Back to top button