कलेक्टर भिण्ड एक्शन मूड में, सीएमओ फूप का हटाया प्रभार, सड़क एक्सीडेंट में 7 गायों की मौत से सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई।
फूप-बरही रोड पर 7 गायों की एक्सीडेंट से मौत होने पर की कार्रवाई।

कलेक्टर भिण्ड एक्शन मूड में, सीएमओ फूप का हटाया प्रभार, सड़क एक्सीडेंट में 7 गायों की मौत से सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई।
*फूप-बरही रोड पर 7 गायों की एक्सीडेंट से मौत होने पर की कार्रवाई!*
दरअसल भिंड जिले के फूप-बरही रोड पर 27 अगस्त को 7 गायों की एक्सीडेंट से मौत हो गई थी, जिसको लेकर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा उक्त तत्काल संज्ञान में लेते हुये सीएमओ को हटाया।
*फूप न.पा.सीएमओ के खिलाफ एक्शन!* भिंड जिले के फूप नगर पालिका सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया को सड़क एक्सीडेंट में 7 गायों की मौत को लेकर भिंड कलेक्टर ने फूप का प्रभार हटाया, उनको जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय भिण्ड में अनुलंग्न किया गया तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद फूप का प्रभार उदय सिंह जाटव नायब तहसीलदार को सौंपा गया है।
*सड़क पर गाय नहीं दिखने के सरकार के आदेश पर की गई कार्रवाई!*

सरकार ने हाल ही में फैसला लिया था कि जिन पंचायतों या नगर पालिका क्षेत्रों में गाय सड़कों पर घूम रही है जिस वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं यदि यह गाय जिन पंचायत या नगर परिषद, नगर पालिका क्षेत्रों में सड़कों पर घूमती दिखेंगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और फूप नगरपालिका क्षेत्र में सड़क दुर्घटना की वजह से 7 गायों की मौत को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने फूप सीएमओ पर कार्रवाई की है।




