No Slide Found In Slider.
Breaking Newsताजा ख़बरें

सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा।

सर्राफा व्यापारी से लूट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में दबोचा।

भिंड में एक दिन पूर्व शाम को हुई सराफा व्यापारी के साथ लूट के आरोपियों को पुलिस ने महज 6 घंटों में आरोपियों को शॉर्ट एनकाउंटर में अटेर क्षेत्र से दबोचा।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन में लुटेरों को पकड़ने के लिए तत्काल टीम गठित की गई थी जिसमें ऊमरी थाना प्रभारी शिव प्रताप सिंह राजावत, अमायन थाना प्रभारी वैभव तोमर, बरोही थाना प्रभारी अतुल भदौरिया, साइबर प्रभारी सतवीर सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में जिन आरोपियों को पकड़ा है उनके नाम गुल्ली एवं अंशू बताए जा रहे हैं। घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती।

एक दिन पूर्व आरोपियों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम!

यहां पर बता दे की भिंड में सिटी कोतवाली क्षेत्र के हनुमान बजरिया में आनंद ज्वेलर्स की दुकान पर आरोपियों ने देर शाम उस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया जब सर्राफा व्यापारी दुकान पर पूजा करने जा रहा था तभी बाइक पर सवार तीन आरोपी आए और उन सभी आरोपियों के हाथों में कट्टे, पिस्टल जैसे हथियार थे जिनकी नोक पर उन्होंने सर्राफा व्यापारी के साथ लूट की और फायर कर मौके से फरार हो गए थे। सूचना मिलती ही मौके पर एसपी डॉ असित यादव पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे जहां तत्काल टीम गठित की और सीसी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की और तत्काल शहर के चारों ओर घेराबंदी कर आरोपियों को देर रात अटेर क्षेत्र से शॉर्ट एनकाउंटर में दबोच लिया। भिंड पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। फिलहाल घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button