सिंध में आई बाढ़ से कालका मंदिर में पानी,कई गांवों की बिजली गुल, लोगों का आरोप विस्थापित कराने का आश्वासन अब तक अधूरा।

सिंध में आई बाढ़ से कालका मंदिर में पानी,कई गांवों की बिजली गुल, लोगों का आरोप विस्थापित कराने का आश्वासन अब तक अधूरा।
भिंड जिले में 2 दिन से हो रही लगातार बारिश एवं मड़ीखेड़ा बांध से पानी छोड़े जाने के बाद सिंध नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है, भिंड जिले के ग्रामीण क्षेत्र के कई वार्डों में सिंध नदी का पानी घुसा जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।वंही सुप्रसिद्ध कालका मंदिर भी आया बाढ़ की चपेट में। प्रशासन ने भी निचली बस्ती में रह रहे लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की दी। वही टेहनगुर, ओझा,जखमौली, नयागांव सहित कई गांव पिछले दो दिनों से अंधेरे में डूबे । कई घरों में चूल्हे तक नहीं जेल वही बिजली न होने लोग रोजमर्रा की चीजों को लेकर हो रहे परेशान। वहीं इलाके में नयागांव थाना प्रभारी कल्याण यादव एवं उनका पुलिस स्टाफ रातों को भी दे रहा पहरा। लोगों का कहना है कि पिछली बार 2021 में जब बाढ़ आई थी तब उन्हें विस्थापित करने की बात कही गई थी लेकिन हर साल बाढ़ की वजह से वह परेशान होते हैं उन्हें अब तक ना तो रहने के लिए जगह मिली ना ही पीएम आवास वही लोगों ने कहा है कि अब तक उनकी सुद लेने के लिए अबतक कोई प्रतिनिधि भी नहीं पहुंचा हैं।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




