ताजा ख़बरें
कलेक्टर के निर्देशन में खनिज विभाग दल ने की कार्रवाई,गिट्टी का ओवर लोड परिवहन करते हुए 03 डम्फर जप्त।

कलेक्टर के निर्देशन में खनिज विभाग दल ने की कार्रवाई,गिट्टी का ओवर लोड परिवहन करते हुए 03 डम्फर जप्त।
जप्तशुदा वाहनों को थाना मेहगांव एवं बरोही की अभिरक्षा में रखा गया।
जिला अंतर्गत खनिजों के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के आदेशानुसार तथा एसडीएम मेहगांव के निर्देशन में राजस्व एवं खनिज दल ने संयुक्त कार्रवाई कर खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 02 गिट्टी के डम्फर जप्त कर थाना मेहगांव एवं एक गिट्टी का डम्फर जप्त कर बरोही थाने की अभिरक्षा में रखा गया।
जप्तशुदा वाहनों पर खनिज नियमों के तहत् कार्यवाही की जावेगी। खनिजों के अवैध परिवहन/उत्खनन/भण्डारण पर कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




