स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर भिंड में किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।

स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर भिंड में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
भिंड में 10 अक्टूबर को शहर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज यादव , प्रदेश सचिव बीके बोहरे,भिंड शहर अध्यक्ष दीपक यादव ,वरिष्ठ समाजवादी सूरज सिंह यादव , बाबूराम जमौर, छात्र सभा प्रदेश उपाध्यक्ष कुनाल राज यादव,छात्र सभा सचिव विकाश यादव किटी , सोनू यादव, आशु यादव, दिनेश सिंह यादव, आशीष यादव,बॉबी परिहार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के छायाचित्र पर मौजूद सभी लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, उसके बाद सभी पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के जीवन चरित्र और उनके द्वारा समाज और देश के लिए किए गए अभूतपूर्व कार्यों की चर्चा की गई।