No Slide Found In Slider.
Breaking News

दुष्कर्म के आरोपी का पेड़ पर लटका मिला शव।पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका।

दुष्कर्म के आरोपी का पेड़ पर लटका मिला शव।पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका।

मामला भिंड जिले के बरोही थाना क्षेत्र के खारीपुरा गांव का है जहां उस समय गांव में हड़कंप मच गया जब एक पेड़ से अधेड़ का शव लटका हुआ मिला, शव की पहचान गांव के ही बलवीर सिंह के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया अस्पताल। डीएसपी हेडक्वार्टर दीपक सिंह तोमर ने बताया कि मृतक बलवीर सिंह पर दुष्कर्म एवं पॉक्सो एक्ट के तहत जिला न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण चल रहा था, 2022 में मृतक बलवीर सिंह पर नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था,इस मामले में पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य जुटा कर पेश किए थे और अक्टूबर माह में आरोपी मृतक का अंतिम साक्ष्य पेश किया जाना था। पुलिस ने इस मामले में संदेह जताया है कि विचाराधीन प्रकरण में जल्द फैसला आने का आरोपी मृतक को डर था, हो सकता है इसलिए आरोपी बलबीर ने सजा के फैसले के डर से आत्म हत्या की हो, हालांकि पुलिस ने कहा है कि मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है पोस्टमार्टम के बाद जो रिपोर्ट आएगी उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।

a

Related Articles

Back to top button