Breaking News
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा केंद्रों एवं कलेक्टर परिसर में संचालित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा अंतर्गत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने श्रीराम महाविद्यालय एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय भिण्ड परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर नकल रहित भयमुक्त परीक्षा को संपन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।साथ ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर भिण्ड में संचालित सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया।




