No Slide Found In Slider.
Breaking News

भिंड में नेशनल हाईवे पर मिला तेंदुआ का शव, इलाके में दहशत, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई तेंदुआ की मौत।

भिंड में नेशनल हाईवे पर मिला तेंदुआ का शव, इलाके में दहशत, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई तेंदुआ की मौत।

मामला भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के भिंड इटावा नेशनल हाइवे कनकूरा गांव के पास का है, जहां एक तेंदुआ का शव मिला है, तेंदुआ का शव मिलने से इलाके में दहशत है। बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने वनप्राणी तेंदुआ में टक्कर मार दी जिसमें तेंदुआ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और आरोपी चालक अज्ञात वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना मिलती ही मौके पर पहुंची पुलिस।

फूप पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को सूचना दी!

भिंड जिले के फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत को सूचना मिली कि भिंड इटावा नेशनल हाईवे कनकूरा के पास तेंदुआ का शव मिला है ,तत्काल मौके पर फूप पुलिस पहुंची और वनविभाग टीम को सूचित किया सूचना मिलते ही वनविभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर वनप्राणी तेंदुआ के शव को अपने कब्जे में लेकर वेटरनरी के तीन सदस्यी डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराकर मामला पंजीवृद्ध कर विवेचना में लिया।

वन विभाग अधिकारी ने कहा कि वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है!

वन विभाग के अधिकारी बहादुर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे पर कनकूरा गांव के पास एक तेंदुआ का शव मिला है, मौके पर जाकर देखा तो तेंदुआ को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मारी थी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम कराया है, तेंदुआ की उम्र 5 से 7 वर्ष के बीच बताई है और तेंदुआ नर प्रजाति का बताया है, वन विभाग अधिकारी बहादुर सिंह ने कहा है कि वन विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है, किस वाहन से टक्कर हुई है यह भी जांच जारी है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button