असवार पुलिस ने लूटी गई मोटर सायकल को किया बरामद व आरोपी को किया गिरफ्तार।

असवार पुलिस ने लूटी गई मोटर सायकल को किया बरामद व आरोपी को किया गिरफ्तार।
दरअसल 28 मई को थाना असवार मे फरियादी गौरव कुशवाह पुत्र उदयराज कुशवाह उम्म्र 29 साल निवासी पचौखरा तौकी मछण्ड ने रिपोर्ट की, कि दिनांक 28.05.2024 को अपनी बहन रीना कुशवाह निवासी गिरवासा के यहां लहार होता हुआ जा रहा था जैसी ही बरहा रोड नहर की पुलिया के पास पहुंचा अज्ञात आरोपीगणो ने मोटर साईकिल व पर्स, मोबाईल लूट कर ले गये थे जिस पर से थाना असवार मे अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अप०क्र0 32/2024 धारा 341,392 भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड, एसडीओपी अनुभाग लहार के निर्देशन मे थाना प्रभारी असवार उनि नीतेन्द्र सिंह मावई के नैतृत्व में टीम बनाकर लूटी गई मोटर सायकल व अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु दविस दी गई एवं आज दिनांक 03.12.24 को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी को गिरफ्तार कर लूटी गई स्पलेण्डर मोटरसाईकिल बरामद की गई व आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि. नीतेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी असवार, का.प्र.आर.720 योगेन्द्र सिंह, आर.213 राघव गुर्जर, आर. 1148 धर्मेन्द्र प्रजापति, आर. 1158 अवधकिशोर प्रजापति, आर.200 कौशलेन्द्र सोलंकी, आर. चालक 882 इन्द्रपाल जाट की सराहनीय भूमिका रही।




