No Slide Found In Slider.
Breaking News

बरोही पुलिस ने अवैध हथियार दिखाकर रंगदारी व हवाई फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

थाना बरोही पुलिस द्वारा अवैध हथियार दिखाकर रंगदारी व हवाई फायर करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव एवं  अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में अबैध हथियार दिखाकर रंगदारी करने व हवाई फायर करने वाले आरोपियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे।

दिनांक 03.09.24 को फरियादिया लौंगश्री नरवरिया ने थाना पर रिपोर्ट की कि उसके लडके राजू नस्वरिया पर चार व्यक्तियों ने अवैध हथियार दिखाकर रंगदारी की नीयत से हवाई फायर किया, जिस पर थाना हाजा पर अप०क्र0 104/24 धारा 296, 125, 351(3), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी तारतम्य में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भिण्ड दीपक तोमर के मार्गदर्शन में मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु उनके सभी संभावित स्थानों एवं रिश्तेदारों के यहां दबिश दी गई बाद दिनांक 07.09.24 को मुखबिर की सूचना पर से एक आरोपी को राधारानी होटल पिंडौरा से गिरफ्तार किया गया । आरोपी द्वारा घटित अपराध के बारे में बताया तो आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया एवं आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त एक 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का खाली खोखा व एक टीवीएस राइडर मो. सा. मुताबिक मेमोरेण्डम आरोपी के घर से जप्त कर धारा 25(1-बी) ए आर्म्स एक्ट का इजाफा किया गया। बाद गिरफ्तार शुदा आरोपी को माननीय न्यायालय भिण्ड में पेश किया गया है।

जप्त मसरुका का विवरण:-

1- एक 315 बोर का कट्टा, एक राउण्ड व एक टीवीएस राइडर मो. सा. कुल कीमती 105000 रुपये ।

• सराहनीय भूमिकाः- उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी बरोही उप निरी. अतुल सिंह भदौरिया, सउनि नरेश सिंह जादौन, प्र.आर. 461 त्रिवेन्द्र सिंह, आर 1096 अनिल तोमर, आर 1060 अर्जुन परिहार, आर 962 समरजीत सिंह, आर 1301 दीपक जैन, आर 1219 अरविन्द सवत आर. 857 जयशंकर सिंह, आर. चालक 1152 गिर्राज शर्मा, मैं. 05 अरविन्द यादव की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button