No Slide Found In Slider.
Breaking Newsताजा ख़बरें

लहार पुलिस का सायबर/ यातायात / नशा मुक्ति जागरूकता अभियान।

लहार पुलिस का सायबर/ यातायात / नशा मुक्ति जागरूकता अभियान।

भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन एवं एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के द्वारा सीएम राईज स्कूल लहार में आयोजित की गई कार्यशाला में एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविंद्र शर्मा, उप निरीक्षक आशीष यादव के द्वारा छात्र-छात्राओं को किया गया जागरूक,छात्र-छात्राओं को अननोन नंबरों से आने वाले फोन को अटेंड नहीं करने, फोन पर अननोन नंबरों से मांगे जाने पर कोई भी सूचना न देने, ओटीपी किसी के साथ भी साझा नहीं करने , अननोन नंबरों से भेजी जाने वाली किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करने की दी गई समझाईस।दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने ,नशा करके वहान नहीं चलाने ,किसी भी तरह के मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए छात्र-छात्राओं को किया प्रेरित, साथ ही माता-पिता, अन्य परिजनों को भी मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने हेतु प्रेरित करने हेतु बच्चों को दिया प्रशिक्षण।कार्यशाला के दौरान सीएम राईज स्कूल के दीपेंद्र सिंह राजावत तथा उनका स्टाफ, महिला आरक्षक नसरीन, आरक्षक श्याम गुर्जर, जयकुमार सुशील शर्मा, सुभाष जाट , उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button