ताजा ख़बरें
शासकीय कर्मचारी आधार का पता मध्यप्रदेश के बाहर का होने पर भी करा सकते हैं समग्र ईकेवाईसी।
शासकीय कर्मचारी आधार का पता मध्यप्रदेश के बाहर का होने पर भी करा सकते हैं समग्र ईकेवाईसी।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सभी शासकीय कर्मचारियों की समग्र ईकेवाईसी होना अनिवार्य है। अतः ऐसे शासकीय कर्मचारी जिनकी ईकेवाईसी आधार कार्ड में पता मध्यप्रदेश के बाहर का होने के कारण पेंडिंग है। वे सभी समग्र पोर्टल पर अपना एम्प्लोई कोड डालकर आधार का पता मध्यप्रदेश के बाहर का होने पर भी समग्र ईकेवाईसी करा सकते हैं।




