मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भव्य एवं गरिमामय रूप से किये जाने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए – नवकरणीय ऊर्जा मंत्री।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भव्य एवं गरिमामय रूप से किये जाने समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए – नवकरणीय ऊर्जा मंत्री।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के लिए बैठक संपन्न।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में जिले में मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभाकक्ष में आयोजित की गई। इस दौरान विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, संयुक्त कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा, एसडीएम गोहद-अटेर पराग जैन, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा, एसडीएम लहार विजय यादव सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भव्य एवं गरिमामय रूप से किये जाने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण कर लें।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विस्तृत योजना बनाकर कार्य करने के लिए कहा।
उन्होंने अतिथियों के आगमन, बैठक व्यवस्था व अन्य प्रोटोकॉल व्यवस्था, मंच व्यवस्था व ग्रीन रूम व्यवस्था, हैलीपेड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल मार्ग सुदृढ़ीकरण, पार्किंग व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।




