No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मप्र में विकास यात्रा बनीं लोगों की जिंदगी बदलने का महायज्ञ : राज्य मंत्री भदौरिया

विकास यात्रा में लहराई विकास पताका और आकर्षक का केन्द्र बने विकास रथ : नरवरिया

भिण्ड। मप्र सरकार के नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने तीन साल की विशेष उपलब्धियों गरीब मजदूर किसान के साथ-साथ सर्व समाज के विकास के लिए बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं ने आत्मनिर्भर विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का कार्य किया है। यह बात उन्होंने विरासत होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से चर्चा करते हुए कही। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष नरवरिया ने कहा कि कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने कोरोना के खिलाफ जनता के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी और विजयी हुए। लगभग 99 प्रतिशत वैक्सीन डोज कवरेज, 10 हजार से अधिक हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर और 362 आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर प्रारंभ, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना बनी गरीबों की संजीवनी, इस योजना में वर्ष 2003 में मात्र तीन करोड़ रुपए प्रति वर्ष की सहायता दी जाती थी, जो आज 200 करोड़ रुपए प्रति वर्ष हो गई है। चिकित्सालयों में 132 प्रकार की जांचें और 530 प्रकार की औषधियां नि:शुल्क, सीटी स्कैन की सुविधा पीपीपी मोड पर प्रारंभ, 19 नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की स्वीकृति जारी, इससे चार हजार से अधिक एमबीबीएस की नई सीटें उपलब्ध होंगी। श्योपुर, भिण्ड, बालाघाट, धार में भी मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। पिछले तीन वर्षो में 861 स्वास्थ्य संस्थाओं का उन्नयन/ विकास, 646 स्वास्थ्य संस्थाओं का निर्माण कार्य पूर्ण, अस्पतालों के लिए प्रारंभ किया गया। पत्रकार वार्ता में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर भी मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button