ताजा ख़बरेंराज्य
पूर्व विधायक संजीव सिंह संजू महात्मा ज्योतिवाराव फुले की 198वीं जयंती के पर ग्वालियर मे आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान मे ” महात्मा ज्योतिवाराव फुले ” की 198वी जयंती के अवसर पर महानगर ग्वालियर मे आयोजित ‘विशाल जनसभा कार्यक्रम’ मे संजीव सिंह संजू पूर्व विधायक भिंड ने सहभागिता कर उपस्थित जनमानस को सम्बोधित किया।।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नेशनल कोर्डिनेटर बसपा एवं सांसद राज्यसभा . इंजी. रामजी गौतम,विशिष्ट अतिथि केंद्रीय प्रदेश प्रभारी बसपा म. प्र. एड. दिलीप बौद्ध एवं अध्यक्षता इंजी. रमाकांत पिप्पल (प्रदेश अध्यक्ष बसपा म. प्र.) द्वारा की गई।




