कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमोद चौधरी (धनु ) के समर्थकों कने की गाँधी प्रतिमा की साफ सफाई।

कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रमोद चौधरी (धनु ) के समर्थकों कने की गाँधी प्रतिमा की साफ सफाई।
दीपावली पर सब जगह साफ सफाई चल रही है सब लोग अपनी अपनी ऑफिस, दुकान, घर की साफ सफाई जोरो सोरो से कर रहें थे वहीँ दूसरी तरफ मेहगांव पानी टंकी के पास हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी के समर्थकों का जैसे ही इस और ध्यान गया उन्होंने तुरंत उसकी साफ सफाई सुरु करी और माल्यार्पण किया, प्रमोद चौधरी के समर्थको ने कहा की महात्मा गाँधी जी हमारे देश के राष्ट्रपिता है लेकिन मेहगांव मे बनी उनकी प्रतिमा की तरफ कोई ध्यान नही देता और उन्होंने कहा की आज से प्रमोद चौधरी की पूरी टीम हर दस दिन मे प्रतिमा की साफ सफाई किया करेगी और भविष्य मे उस प्रतिमा स्थल को और भव्य बनायेगे इस मौके पर विशेष रूप से आशीष शर्मा, अमन पाराशर, लालू थापक, मयंक शर्मा, संतोष शर्मा जुगेपुरा, कृष्णकांत शुक्ला, ,आनंद शर्मा जुगेपुरा, छोटू गितौर आदि मौजूद रहें




