No Slide Found In Slider.
दुर्घटनाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बस पलटने से 1 दर्जन यात्री घायल, मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस

भिण्ड। नयागांव थाना क्षेत्र के सरसई गांव के पास यात्रियों भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिससे 10 यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु डायल-100 सेवा ने एफआरवी वाहन एवं चिकित्सा वाहन से ऊमरी अस्पताल एवं जिला चिकित्सालय भिण्ड पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश के हनुमंत पुरा चौराहे से यात्रियों को लेकर सवारी बस भिण्ड के लिए रवाना हुई। जब वह भिण्ड जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के रौरा का पुरा गांव के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में 10 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही नयागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची ने डायल-100 एवं अन्य वाहनों के माध्यम से घायलों को उपचार के लिए ऊमरी एवं जिला अस्पताल रवाना किया गया। हादसे की वजह बस चालक की लापरवाही के साथ-साथ बारिश की वजह से सडक का खराब होना भी बताया जा रहा है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button