No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

20 हजार का इनामी बदमाश दो साथियों सहित गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

मालनपुर। मालनपुर थाना पुलिस ने 14 अपराधों में लिप्त 20 रुपए के इनामी बदमाश अपराधी अंशुल उर्फ दशरथ सिंह गुर्जर को मुखबिर की सूचना पर उद्योग क्षेत्र मालनपुर में दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उसके कब्जे से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री द्वारा विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में लूट डकैती हत्या का प्रयास एवं अवैध शस्त्र रखने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई एवं गिरफ्तारी करने के कडे निर्देशन के पालन में मालनपुर थाना पुलिस द्वारा एएसपी संजीव पाठक एवं एसडीओपी गोहद सौरव कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव को मालनपुर क्षेत्र का शातिर अपराधी एवं 51 धाराएं एवं 14 अपराधों में लिप्त 20 हजार के इनामी अंशुल उर्फ दशहर सिंह गुर्जर, अरुण जाट, एक अन्य साथी के साथ मुखबिर की सूचना पर उद्योग क्षेत्र में पकडे गए। उनके कब्जे से 32 बोर की एक पिस्टल, दो जिंदा राउण्ड, 315 बोर दो कट्टा एवं दो राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया है। इन पर डकैती के अपराध क्र.153/23 धारा 394, 392, 294 भादंवि, 11/13 एमडीपीके एक्ट, हत्या का प्रयास, अपराध क्र.171/23 धारा 307, 34 में फरारी इनामी बदमाश को गुरुवार की सुबह सात बजे पकडा गया।
ज्ञात रहे कि नाबालिग आरोपी अंशुल उर्फ दशरथ पुत्र नेतराम ने जिसने उद्योग क्षेत्र में इतना आतंक मचा रखा था, अपनी उम्र 17 साल 6 माह की उम्र में भिण्ड जिले के थाना मालनपुर में 14 मुकद्दमे इसके विरुद्ध दर्ज किए गए हैं। क्षेत्र मेंअपराधियों में गिरफ्तार होने से चेन और शांति अवश्य रहेगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी डॉ. संतोष यादव, उप निरीक्षक बलवंत सिंह यादव, प्रदीप भदौरिया, प्रधान आरक्षक गोविन्द शर्मा, राघवेन्द्र शुक्ला, कमल माहौर, दीपेन्द्र सिंह राठौर, आरक्षक दीपक, दीपेन्द्र सिंह गुर्जर, मंगल सिंह, मनोज, पंकज सिंह तोमर, आदित्य, सोनू, अतुल पाण्डे, रामबरन सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

a

Related Articles

Back to top button