ताजा ख़बरें
कुंवारी नदी सुकांड में डूबे व्यक्ति का रेस्क्यू टीम ने 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव किया बरामद।
भिण्ड जिले के गोरमी थाना अंतर्गत ग्राम सुकंड कुंवारी नदी में दिनांक 23 जुलाई को एक 35 वर्षीय युवक के डूबने की सूचना प्राप्त होने पर एस डी आर एफ / होमगार्ड की संयुक्त टीम द्वारा 08 घंटे के रेस्क्यू कार्य के पश्चात नदी में डूबे ग्राम राजाराम का पुरा तहसील गोरमी निवासी इंद्रभान पुत्र रामधुन गुर्जर के शव को बरामद किया है।




