No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सशक्तवाहिनी प्रशिक्षण कक्षा का प्रारंभ हुआ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सशक्तवाहिनी प्रशिक्षण कक्षा का प्रारंभ हुआ।
मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार जिला भिंड अंतर्गत कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सशक्तवाहिनी प्रशिक्षण कक्षा का प्रारंभ किया गया।
जिला कार्यकर्ता अधिकारी संजय जैन द्वारा अवगत कराया गया की सशक्त वाहिनी कक्षाओं का प्रारंभ महिलाओं युवतियों को विशेष रूप से पुलिस प्रशिक्षण की तैयारी करना है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी विशेष कर पुलिस विभाग में महिलाओं बालिकाओं और युवतियों को पुलिस परीक्षा में चयन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण, फिजिकल प्रशिक्षण भी पुलिस विभाग के सहयोग से दिया जाएगा।
बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना के द्वारा अवगत कराया गया की सशक्त वाहिनी का प्रमुख उद्देश्य बालिकाओं बेटियों और महिलाओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करना और यदि किसी परीक्षा में शारीरिक परीक्षण भी आवश्यक है तो उसका प्रशिक्षण भी दिलाना है जिसका प्रमुख उद्देश्य महिलाओं को शासकीय रोजगार के माध्यम से सशक्त बनाना है सशक्त वाहिनी योजना के तहत जिला अंतर्गत ऐसी बालिकाएं महिलाएं और युवतियां जिन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और जो पुलिस पात्रता हेतु निर्धारित लंबाई रखती हैं को पुलिस परीक्षा की लिखित की तैयारी और शारीरिक प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा इसके साथ ही ऐसी महिलाएं बालिकाएं जो उक्त पात्रता में नहीं आती है उनको भी कक्षाओं में जोड़ने की कोशिश की जा रही है जिससे न केवल पुलिस विभाग बल्कि अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी उनको कराई जा सके आगे अवगत कराया गया की 30 से 40 बालिकाओं का प्रशिक्षण बैच की तैयार हेतु पात्र बालिकाओं महिलाओं अथवा युवतियों को प्रशिक्षण कीट महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी वर्तमान में सशक्त वाहिनी की कक्षाएं एम राम इंस्टीट्यूट डायवर्सन रोड यदुनाथ वाटिका के सामने संचालित की जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से लेखपाल आनंद मिश्रा संस्था के संचालक मनसाराम सिंह नरवरिया एवं सशक्त वाहिनी हेतु चयनित पत्र बालिकाएं उपस्थिति रही जहां पर उनको निर्धारित सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी करने हेतु समझाइश दी गई अजय सक्सेना के द्वारा उनको निश्चित कैलेंडर तैयार कर चरणबद्ध तरीके से सिलेवर्श को स्टेप बाई स्टेप करके पूर्ण करना है और पूर्ण किए सिलेबस का 3 से 4 बार रिवीजन करना है।

a

Related Articles

Back to top button