इलाज में लापरवाही, मरीज की मौत के बाद भी डॉक्टर ने लिए रूपए – परिजनों का आरोप, सीएसपी को सोंपा ज्ञापन।

डॉक्टर मौत के बाद भी इलाज के नाम पर लेते रहे रूपए – परिजनों का आरोप।
विवेकानंद हॉस्पिटल भिंड में मरीज की मौत का मामला।
परिजनों ने आरोप लगाते हुए सीएसपी को दिया आवेदन।
मामला भिंड के विवेकानंद हॉस्पिटल का है जहां परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि गुलशन उर्फ गोलू निवासी ग्राम लहरौली की तबियत विगडी तो परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, जहाँ डाक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज देने के वाद ग्वालियर रैफर कर दिया, और परिजनों द्वारा मरीज को ग्वालियर ले जाया जा रहा था, लेकिन परिजनों के बताए अनुसार विवेकानंद हॉस्पिटल के एक दलाल ने उन्हें बेहतरीन उपचार के लिए विवेकानंद हॉस्पिटल में ले जाने की सलाह दी तो मरीज को विवेकानंद हास्पीटल में भर्ती करा दिया जंहा मरीज को 4 से 5 घन्टे तक इलाज दिया गया और परिजनों से अच्छी खासी रकम वसूली गई, परिजनों का आरोप है कि मरने के बाद भी इलाज के नाम पर उनसे पैसे लिए गए तथा परिजनों को इलाज के दौरान देखने भी नहीं दिया गया और कुछ ही देर वाद गुलशन की मौत हो गई, तब डॉक्टर एवं स्टाफ के द्वारा परिजनों से मरीज को ग्वालियर ले जाने के लिए कहा गया। परिजनों ने डॉक्टर से कहा यदि आप पहले बताते तो हम ग्वालियर समय पर पहुंच जाते और हमारा मरीज बच जाता, इतनी बात कहने पर हॉस्पिटल का स्टाफ परिजनों से भड़क गया और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। सूचना मिलते ही देहात थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ विवेकानन्द हॉस्पिटल पहुंचे जंहा हॉस्पिटल स्टाफ एवं परिजनो से बात करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। परिजनो ने विवेकानंद हॉस्पिटल के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएसपी को को आवेदन दिया एवं वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की, सीएसपी अरुण कुमार उइके ने जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है।




