पोषण अभियान अंतर्गत नवाचार के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

पोषण अभियान अंतर्गत नवाचार के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में परियोजना गोहद अंतर्गत पोषण अभियान अंतर्गत नवाचार के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एसआरएफ फाऊंडेशन के सहयोग से बालकों को डिजिटल रूप में मूवी के द्वारा कुपोषण को दूर करने के उपाय बताए गए और एसआरएफ फाउंडेशन की डिजिटल टेक्निकल बस के अंदर बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से पोषण का महत्व बताया गया और यह भी बताया गया कि सामान्य स्तर पर किस तरह से अपने जीवन शैली को सुधार कर स्वस्थ रखा जा सकता है। मां के दूध का महत्व बताया गया गर्भवती को किस प्रकार की दिनचर्या और आहार लेना चाहिए इसके बाद बताई गई उनको हीमोग्लोबिन प्लेटलेट्स आरबीसी डब्लूबीसी के मानक स्तर बताए गए। कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी डॉक्टर संदीप मौर्य, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और क्षेत्र के किशोरी बालक-बालिका उपस्थित रहे।




