ताजा ख़बरें
कलेक्टर के निर्देशन में इस माह दूसरी बार शिकायतों के निराकरण में जिला “ए” ग्रेड में हुआ शामिल।
कलेक्टर के निर्देशन में इस माह दूसरी बार शिकायतों के निराकरण में जिला “ए” ग्रेड में हुआ शामिल।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में इस माह दूसरी बार शिकायतों के निराकरण में जिला 80.24 वेटेज के साथ “ए” ग्रेड में शामिल हुआ है, इसके पूर्व भी मार्च माह की ग्रेडिंग में जिला 80.26 वेटेज के साथ “ए” श्रेणी में रहा था। जिले में प्रत्येक माह औसतन 13 हजार शिकायतें प्राप्त होती हैं एवं भिण्ड जिला सर्वाधिक शिकायतों वाले जिलों की सूची में आता है।




