गोहद में वाटर बॉडी के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए – प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल।जिन पंचायतों में मुक्तिधाम की जमीन नहीं है उसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने निर्देश दिए।

गोहद में वाटर बॉडी के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए – प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल।जिन पंचायतों में मुक्तिधाम की जमीन नहीं है उसकी वैकल्पिक व्यवस्था करने निर्देश दिए।
*प्रभारी मंत्री श्री पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई*
जिले के प्रभारी मंत्री तथा मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक जनपद पंचायत सभागार गोहद में आयोजित की गई। इस दौरान विधायक गोहद केशव देसाई, जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना, पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, एडीएम एल.के. पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा कर खेत तालाब अपूर्ण कार्य, अपूर्ण चैक डैम की जानकारी ली। उन्होंने सीईओ जिला पंचायत से मुक्तिधाम के प्रकरण में जानकारी ली और निर्देशित कर कहा कि जिन पंचायतों में मुक्तिधाम की जमीन पर अतिक्रमण है उसे मुक्त कराया जाना सुनिश्चित करें तथा जिन पंचायतों में मुक्तिधाम की जमीन नहीं है उसकी वैकल्पिक व्यवस्था कर जमीन चिन्हित करें। उन्होंने पंचायतों के संविलियन (अंतरण/विसर्जन) की प्रक्रिया, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने पेयजल की समीक्षा कर कहा कि पिछले वर्ष जिले में किन जगहों पर पेयजल की समस्या थी और वर्तमान में पेयजल समस्या की क्या स्थिति है। उन्होंने पेयजल संकट के निदान हेतु किए गए प्रयास एवं कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ईई पीएचई को निर्देशित कर कहा कि गोहद में वाटर बॉडी के बारे गंभीरता से सोचना चाहिए, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे की किसी भी नागरिक को पेयजल की समस्या नहीं रहे और ईधर-उधर भटकना नहीं पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि सूखे हैंडपंप और दूषित हैंडपंप को चिन्हित करें और उन्हें हटवाकर रिचार्ज पिट में उपयोग करें। नल जल योजना की समीक्षा कर पूर्ण कार्य, अपूर्ण और हैंड ओवर कितनी हुईं, के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के पांचवे चरण अंतर्गत जिले में वर्तमान में प्रगतिरत सड़कों के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा कर नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन की प्रगति के संबंध में जानकारी ली।
प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने सिंचाई विभाग की समीक्षा कर कनेरा योजना, रतनगढ़ परियोजना की वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर डॉक्टर, आवश्यक संसाधन, जेनरिक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने विभागों के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए प्रगति समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मैदानी स्तर पर योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन संबंधित आवश्यक निर्देश दिए।




