No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

अयोध्या की कहकर निकले युवक का झांसी के मछली घाट नदी में मिला शव। परिजनों ने अकोड़ा चौराहा पर शव रखकर लगाया जाम।

अयोध्या की कहकर निकले युवक का झांसी के मछली घाट नदी में मिला शव। परिजनों ने अकोड़ा चौराहा पर शव रखकर लगाया जाम।

मृतक अतुल गोयल ईट भट्टा पर मुनीम का करता था काम।

परिजनों ने भट्टा संचालक पर लगाया हत्या का आरोप।

पीड़ित परिवार ने 50 लाख रुपए की सहायता राशि की करी मांग।

अभी भी देर रात तक जाम नहीं खोला गया है।

मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के अकोड़ा का है जहां परिजनों ने बताया कि बजरंग ईट भट्टा का मालिक डब्लू शर्मा 14 तारीख को अतुल गोयल को अयोध्या की कह कर घर से ले गया था, मगर अतुल का शव झांसी जिले के मछली घाट पर मिला, आखिर अतुल झांसी कैसे पहुंचा, परिजनों ने शक के आधार पर ईट भट्टा संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि ईट भट्टा संचालक झांसी जिले में मुनीम अतुल गोयल को भट्टा पर काम के लिए लेबर लेने गया था, जहां मछली घाट पर अतुल नदी में डूब गया, आखिर सच्चाई क्या है यह तो जांच के उपरांत ही पता चलेगा, मगर हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने अकोड़ा चौराहे पर मृतक का शव रखकर चक्का जाम कर दिया, देर रात तक जाम लगा हुआ है, मौके पर डीएसपी दीपक तोमर एवं ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर दलबल के साथ मौजूद हैं, वहीं परिजनों का कहना है कि जब तक कोई बड़ा अधिकारी नहीं आता है आरोपियों के खिलाफ एफआईआर नहीं होती और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान नहीं की जाती है तब तक जाम नहीं खोला जाएगा, रात 10 बजे खबर लिखे जाने तक जाम लगा रहा।

a

Related Articles

Back to top button