No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

गोहद खुदी पड़ी सड़को एवं सफाई की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस जिला सचिव ने एसडीएम को लिखा पत्र।

गोहद खुदी पड़ी सड़को एवं सफाई की जनसमस्याओं को लेकर कांग्रेस जिला सचिव ने एसडीएम को लिखा पत्र।

नगर पालिका पर अनदेखी का लगाया आरोप।

भिण्ड जिले के गोहद नगर पालिका क्षेत्र को लेकर कांग्रेस जिला सचिव ने बताया कि गोहद में अटल चौक से स्टेशन तक सड़को पर न सिर्फ जगह जगह गड्ढे हो गए हैं बल्कि धूल मिट्टी के उड़ने से लोगो को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर भिण्ड कांग्रेस कमेठी के जिला सचिव राजेंद्र सिंह परिहार ने मंगलवार को गोहद एसडीएम को पत्र लिखा जिला सचिव ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अटल चौक, गोहद से लेकर गोहद चौराहा स्टेशन तक बनी फोर लेन पर अत्यधिक मात्रा में गंदगी एवं धूल-मिट्टी पडी हुई है।इतना ही नहीं उक्त सड़क पर रेत व गि‌ट्टी से भरे ओवर लोड वाहनों के चलने से रेत व गि‌ट्टी सड़क पर गिर जाती है. जिससे इस रोड पर काफी मिट्टी, रेता धूल डली हुई। जिला सचिव ने आरोप लगाते हुए बताया कि जबकि नगर पालिका गोहद में इसी रोड की सफाई हेतु पूर्व में सफाई स्पैलर एवं ट्रैक्टर स्वराज 855 खरीदा था, उसका नगर पालिका द्वारा आज दिनांक तक उपयोग नहीं किया गया है. उक्त मशीन नगर पालिका गोहद के फिल्टर प्लॉट पर मात्र दिखावटी रूप से रखा गया है।

धूल मिट्टी के कारण लोगो मे बना रहता है बीमारियों का डर।
राजेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि लोगो में धूल उड़ने से होने वाली बीमारी जैसे छींक आना, आंखों में जलन होना, गले में खरास, खाँसी होना, सांस लेने में तकलीफ होना एवं अस्थमा जैसे भयानक बीमारी फैलने की पूर्ण आशंका है।

जगह जगह खुले गड्ढे दे रहे हादसों को निमंत्रण, अधर में अटकी जलावर्धन योजना।

राजेंद्र ने बताया कि गोहद नगर में गली-मौहल्लों में पानी की पाईप लाईन बिछाने के लिये एवं कनेक्सन देने के लिये शासन से जलावर्धन योजना चलाई जा रही है।जिसका श्री कन्स्ट्रक्सन कम्पनी राजस्थान को ठेका मिला हुआ है। इनके द्वारा गोहद नगर में जे०सी०बी० मशीन द्वारा सड़क खोदकर पाईप लाईन बिछाई जा रही है, लेकिन उस रोड़ पर पाईप लाईन बिछाने के बाद रोड़ की मरम्मत नहीं की जा रही है, जिसके कारण जगह जगह गड्ढे हो गए हैं जो कि खुले होने के कारण आए दिन हादसों को न्योता देते रहते हैं।

गोहद में अटल चौक से लेकर स्टेशन रोड गोहद चौराहा तक फोर लाईन तक नगर पालिका द्वारा लगाई स्ट्रीट लाइट कई महीनों से बंद पड़ी हुई हैं, जिससे इस रोड़ पर काफी अंधेरा रहता है. लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है, अगर स्ट्रीट लाइट जल्द चालू नहीं कराई गई तो भविष्य में रोड़ पर अंधेरा होने पर वाहनों से दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस लिये स्ट्रीट लाइट को सुचारू रूप से चालू किया जाना भी जन हित में आवश्यक है।
गोहद बस स्टेण्ड शीतला गेट से उप. जेल गोहद तक नगर पालिका द्वारा हाल ही में डम्बर की रोड़ बनाई गई थी,जबकि इस रोड को बने हुये कुछ ही दिन हुये हैं और जगह-जगह रोड़ पर गड्डे हो गये हैं, रोड़ पर क्रैक हो गई है, और जगह-जगह डम्बर उखड़ रहा है, इससे यह प्रतीत होता है कि इस रोड पर ठेकेदार द्वारा इस्टीमेट के अनुसार निर्माण नहीं किया गया है।

a

Related Articles

Back to top button