ताजा ख़बरेंधर्म
बालाजी दरबार कथा में शामिल हुए पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह,श्रीमद् भागवत कथा के छटें दिन उमड़ी भीड़।
बालाजी दरबार कथा में शामिल हुए पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह,श्रीमद् भागवत कथा के छटें दिन उमड़ी भीड़।

भिंड शहर के मीरा कॉलोनी बालाजी दरबार में श्रीमद् भागवत कथा के छटें दिन पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह पंहुचे और समाज एवं सनातन धर्म पर भी बोले और व्यास पीठ कथावाचक से आशीर्वाद लिया। कथा वाचक पवन शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं, इंद्र द्वारा गोवर्धन पर्वत पर वर्षा कराने और गोवर्धन पूजा, महारास लीला, और श्रीकृष्ण-रुक्मणी विवाह जैसे प्रसंगों का वर्णन किया गया। इन लीलाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति, भक्तवत्सलता और प्रेम का प्रदर्शन किया जाता है।कथा को सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में पहुंच रहे श्रोता ।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




