लॉटरी पद्धति से नवीन संचालकों के चयन की प्रक्रिया आगामी आदेश/सूचना तक स्थगित।

लॉटरी पद्धति से नवीन संचालकों के चयन की प्रक्रिया आगामी आदेश/सूचना तक स्थगित।
उक्त कार्यवाही 06 फरवरी को नगर पालिका परिषद लहार के कार्यालय में नियत की गई थी।
पुनः प्रक्रिया संपादन की सूचना पृथक से दी जावेगी।
अनुविभागीय अधिकारी लहार विजय सिंह यादव ने बताया है कि कार्यालयीन आदेश दिनांक 31 जनवरी 2025 से कार्यालय कलेक्टर लोकसेवा प्रबंधन विभाग कलेक्ट्रेट भिण्ड द्वारा पत्र दिनांक 30 जनवरी 2025 के परिपालन में लोकसेवा केन्द्रों की जारी ऑनलाइन निविदाओं में वित्तीय निविदा खोले जाने तथा लॉटरी पद्वति से नवीन संचालकों के चयन की कार्यवाही दिनांक 06 फरवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे से नगरपालिका परिषद लहार के कार्यालय में किये जाने हेतु नियत कर समिति गठित की गयी थी। उक्त दिनांक को अनुविभागीय अधिकारी लहार अवकाश पर रहने के कारण उक्त लॉटरी पद्धति से नवीन संचालकों के चयन की प्रक्रिया आगामी आदेश/सूचना तक स्थगित की जाती है। पुनः प्रक्रिया संपादन की सूचना पृथक से दी जावेगी।




