परिवहन मंत्री ने महाराज भीम सिंह राणा की प्रतिमा का किया अनावरण, कृषि मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, राज्यमंत्री सहित सांसद, विधायक कई रहे मौजूद।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने महाराज भीम सिंह राणा की प्रतिमा का किया अनावरण।
परिवहन मंत्री,कृषि मंत्री,नेता प्रतिपक्ष राज्यमंत्री, सांसद व विधायक भी रहे मौजूद।
भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र के गोहद कस्बे में प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन तथा जिले के प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने महाराज भीमसिंह राणा की भव्य अश्वारोही प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धा सुमन भी अर्पित किए। इस दौरान प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, भिण्ड-दतिया सांसद संध्या राय, म.प्र.हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष रणवीर जाटव, क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जाटव, वीरेन्द्र सिंह राणा, एडीएम जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




