No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने 50 क्षय (टीबी) मरीज़ों को फ़ूड बास्केट वितरित की, निक्षय पोषण योजना के तहत कार्यक्रम किया गया आयोजित।

कलेक्टर ने 50 क्षय (टीबी) मरीज़ों को फ़ूड बास्केट वितरित की, निक्षय पोषण योजना के तहत कार्यक्रम किया गया आयोजित।

आज ज़िला क्षय केन्द्र (डीटीसी) भिण्ड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के सहयोग से 50 क्षय (टीबी) मरीज़ों को फ़ूड बास्केट वितरित की गई। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएमटी बीएमबीए) के अंतर्गत संचालित निक्षय पोषण योजना के तहत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एस. यादव तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आलोक शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला क्षय अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा द्वारा किया गया।
निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत प्रत्येक टीबी मरीज़ को उपचार अवधि के दौरान प्रतिमाह ₹1000 की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक खाते में दी जाती है, जिससे उन्हें उचित पोषण मिल सके और उपचार प्रभावी हो। इसके अतिरिक्त सामुदायिक सहभागिता के रूप में निक्षय मित्र अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत समाज के विभिन्न वर्ग टीबी मरीज़ों को अतिरिक्त पोषण एवं सहयोग उपलब्ध कराते हैं।
यह उल्लेखनीय है कि 9 सितम्बर 2025 को निक्षय मित्र अभियान के 3 वर्ष पूर्ण हुए। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 2022 में की गई थी। इसका उद्देश्य “सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से क्षय रोग मुक्त भारत” के संकल्प को साकार करना है।

a

Related Articles

Back to top button