भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर फूप में निकाली गई शोभायात्रा, मशीनों, कारखानों औजारों के लोगों ने किए पूजन।
भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर फूप में निकाली गई शोभायात्रा, मशीनों, कारखानों औजारों के लोगों ने किए पूजन।
भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर भिंड जिले में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई, और लोगों ने अपने-अपने कारखानों, औजारों उपकरणों एवं मशीनों की भी पूजा की। जिले के फूप कस्बे में भी संत महावीर दास, संत रामनिवास दास वृंदावन धाम एवं अध्यक्ष मनोज ओझा कोषाध्यक्ष हरिओम ओझा के मार्गदर्शन में गाजे-बाजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने कहा कि भगवान विश्वकर्माजी सृष्टि के पहले इंजीनियर और शिल्पकार माने जाते हैं। इस दिन भगवान विश्वकर्माजी की पूजा करने से कार्यक्षेत्र में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और व्यवसाय में सफलता व तरक्की मिलती है। भगवान विश्वकर्मा की शोभायात्रा में सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




