No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंराजनीति

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से सिद्धि के गौरवशाली 11 वर्ष भारत को समृद्ध एवं विकसित राज् एवं विकसित बनाने का कार्य किया- संध्या राय।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प से सिद्धि के गौरवशाली 11 वर्ष भारत को समृद्ध एवं विकसित राज् एवं विकसित बनाने का कार्य किया- संध्या राय।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार जन-आधारित और पारदर्शी शासन की प्रतीक है।

*मोदी ने पिछले 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है-*

*मोदी सरकार ने एससी-एसटी-ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी*
*अनुच्छेद 370 हटाना, तीन तलाक को समाप्त कर महिलाओं को 33 प्रशित आरक्षण देने का निर्णय लिया*

*11 वर्ष पहले देश तुष्टिकरण की राजनीति में डूबा था, अब पॉलिटिक्स ऑफ परफार्मेस की संस्कृति बनी*

*अब देश की जनता भी कहने लगी है कि मोदी हैं तो मुमकिन है*

*मोदी सरकार रिफॉर्म, परफार्म और ट्रांसफार्म की अवधारणा को चरितार्थ कर रही है*

*ऑपरेशन सिंदूर में हमारी मातृशक्ति ने पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों का खात्मा किया*

भिण्ड।* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प से सिद्धि के गौरवशाली 11 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर . भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय.. ने स्थानीय सर्किट हाउस पर आयोजित पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही । सांसद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जन-आधारित और पारदर्शी शासन की प्रतीक है, जिसने बीते 11 वर्षों में आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है। इसी कारण हम ‘विकसित भारत’ और ‘अमृतकाल’ को जमीन पुर उतरते हुए देख रहे हैं। पिछले 11 वर्षों में भारत ने गरीब और जन कल्याण के अभूतपूर्व कार्य किए गए गए हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार रिफॉर्म, परफार्म और ट्रांसफार्म की अवधारणा को चरितार्थ कर रही है। वर्ष 2014 से पहले देश तुष्टिकरण और विभाजन की राजनीति में डूबा था, लेकिन मोदी के नेतृत्व में अब पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की संस्कृति स्थापित हुई है। अब न्यू नॉर्मल, न्यू ऑर्डर बन चुका है। आज देश की जनता भी कह रही है कि “मोदी हैं तो मुमकिन है।” आम आदमी की सोच बन गई है कि मोदी समस्याओं का समाधान करेंगे । प्रधानमंत्री ने राष्ट्रहित में अनुच्छेद 370 को हटाना, तीन तलाक को खत्म करना, नया वक्फ कानून और सीएए लागू करना तथा विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण जैसे साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। आतंकवाद के खिलाफ भारत की रणनीति में अब निर्णायकता और आक्रामकता एक ‘न्यू नॉर्मल’ बन गई है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक छवि को दुनिया भर में स्थापित किया है। पिछले 11 वर्षों में मोदी सरकार ने एससी-एसटी-ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। महिलाओं को नेतृत्व में लाने के लिए उन्हें सेना, शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के हर क्षेत्र में अवसर दिए गए हैं। देश नक्सलवाद के खात्मे की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने एससी-एसटी-ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों के सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने असंभव को संभव कर दिखाया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ के संकल्प के साथ अनुच्छेद 370 को हटाकर असंभव दिखने वाले काम को संभव कर दिखाया। हमारी सरकार हमेशा ही साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। नया वक्फ कानून और सीएए लागू करना तथा विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने हर चुनौती का निर्णायक जवाब दिया और चुनौतियों को अवसर में बदलने का कार्य किया है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों ने गरीबी हटाओ को नारा दिया दिया था, लेकिन गरीबी को हटाने के लिए कोई कार्य नहीं किया। प्रधानमंत्री ने गरीबी हटाने को मिशन के रूप में लिया भारत में पिछले 11 वर्षों में 27 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर आए हैं। पहले की सरकार केंद्र से गरीबों के लिए एक रूपए भेजती थी तो गरीबों तक 15 पैसे ही पहुंचते थे, यह बात कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री ने ही कहा था। प्रधानमंत्री जी ने डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर योजना के जरिए 3.9 लाख करोड़ रूपए के लीकेज को रोका। आज केंद्र सरकार गरीबों के लिए एक रूपए भेजती है तो हितग्राहियों को पूरे 100 पैसे मिल रहे हैं। राज्यों के टैक्स कलेक्शन में 283 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार हमेशा ही साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, नया वक्फ कानून और सीएए लागू करना तथा विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण इसके उदाहरण हैं। देश में 126 नक्सल प्रभावित जिले थे, जो अब घटकर 18 रह गए हैं। हिंसा में 53 प्रतिशत, सुरक्षा बलों की हताहत संख्या में 72 फीसदी और कुल मृत्यु दर में 70 प्रतिशत की कमी आई है। भारत नक्सलवाद के खात्मे की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। सांसद संध्या राय ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्य स्वर्णिम अच्छरों में लिखा जाएगा वर्ष 2014 से पहले देश में भ्रष्टाचार से ग्रस्त सरकार थी। पिछले 11 वर्षों में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के ऐसे कार्य किए हैं, जिन्हें स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में “विकसित भारत” की संकल्पना सशक्त कदम से सिद्धि की ओर तेजी बढ़ रहा है। देश की सुरक्षा सुदृढ़ होने के साथ ही राजनीतिक संस्कृति को बदलकर नया रूप दिया है। वर्ष 2014 से पहले देश तुष्टिकरण की राजनीति में डूबा हुआ था। समाज को विभाजित करना, फूट डालो और राज करो राजनीतिक संस्कृति का प्रमुख हिस्सा बन गया था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश की राजनीतिक संस्कृति में बदलाव आया है,अब पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस, जवाबदेह और जिम्मेदार सरकार वाली राजनीतिक संस्कृति आई। रिपोर्ट कार्ड की राजनीति संस्कृति शुरू हुई, यानी ऐसी सरकार जो अपने कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत करती है। पिछले 11 वर्षों में जो आर्थिक अनुशासन स्थापित किया गया और साहसिक निर्णय लिए गए, वे सभी जनता को साथ लेकर लिए गए। यह सरकार पिछले 11 वर्षों में पारदर्शिता की एक नई मिसाल बन चुकी है। यह एक पारदर्शी और भविष्यदृ‌ष्टि वाली, यानी भविष्यवादी सरकार है। भाजपा सांसद संध्या राय ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी विकसित राष्ट्र बनाने की सोच के साथ कार्य कर रहे हैं यह सरकार भविष्य को ध्यान में रखकर, देश को आगे की दिशा में ले जाने की सोच के साथ कार्य कर रही है। इसलिए आज हम विकसित भारत की बात करते हैं। इस अमृत काल और बीते 104 11 वर्षों ने विकसित भारत की नींव रखी है। इस नींव को मजबूत करने के लिए जो भी आवश्यक निर्णय थे, वे सभी लिए गए हैं । आज के समय में 2014 से पहले की ओर लौटने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह याद रखना चाहिए कि 2014 से पूर्व की सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों में डूबी हुई थी। उस समय नकारात्मकता का माहौल था, जिसमें “कुछ नहीं बदलने वाला” की सोच व्याप्त थी । लेकिन 2014 में नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद आशावाद ने जगह बनाई। आज भारत का आम नागरिक कहता है कि “मोदी हैं तो मुमकिन है।” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति यह धारणा बन चुकी है कि वे समस्याओं का समाधान करेंगे। यह आम नागरिक की सोच बन गई है। इसलिए हम कह सकते हैं कि आशावाद के साथ विकास, आविष्कार और नवाचार ये तीनों बातें जुड़ चुकी हैं। आज हम विकास कर रहे हैं, श्रेष्ठ कार्यपद्धतियाँ अपना रहे हैं और नवाचार भी कर रहे हैं, इस प्रकार विकास के कार्य को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शब्दों में, “विकसित भारत का आधार यही दशक बनेगा। कार्य के अंतर्गत उनके नेतृत्व में दी गई नीतियाँ प्रदर्शन, परिवर्तन और सुधार, ये तीन बातें हर नीति में स्पष्ट दिखाई देती हैं। हर नीति में कुछ नया नजर आता है। पुरानी नीतियों में जो बदलाव हुए हैं, वे सुधार की आवश्यकता और परिवर्तन की मांग के कारण किए गए हैं और उनके लिए ठोस कार्य भी किए गए हैं। यह मूलभूत सिद्धांत पिछले 11 वर्षों में अपनाया गया है, जो माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच पर आधारित है “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास।”अनेक चुनौतियाँ आई, लेकिन इसके बावजूद हमारा मुख्य सिद्धांत हमेशा स्पष्ट और मजबूत रहा है।देश हित में महत्व पूर्व फैसलों को लागू किया सांसद श्रीमती राय ने कहा कि अगर साहसिक निर्णयों की बात करें, तो 11 वर्षों में लिए गए सभी निर्णायक कदमों को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताना बेहद कठिन है। फिर भी कुछ फैसले ऐसे हैं, जिन्होंने भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक मोड़ लाए हैं। अनुच्छेद 370 का हटाया जाना एक ऐसा राजनीतिक नैरेटिव था, जिसे देश मान चुका था कि यह संभव नहीं है। “यह नहीं हो सकता” की धारणा आम हो चुकी थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में यह धारणा टूट गई, अनुच्छेद 370 समाप्त हुआ और आज हम इसके परिणाम देख रहे हैं जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव में 58.46 प्रतिशत और विधानसभा चुनाव में 63 प्रतिशत तक टर्नआउट पहुंचना स्पष्ट करता है कि ये परिवर्तन एक साहसी निर्णय का असर हैं। इसी तरह तीन तलाक की प्रथा, जो मानवता के लिए एक त्रासदी थी, पर वर्षों तक चुप्पी छाई रही। सुप्रीम कोर्ट ने अपनी बात कही, लेकिन कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया। मोदी सरकार ने तीन तलाक को समाप्त कर यह साबित किया कि वह महिलाओं के सम्मान और अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध है। यह निर्णय और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब हम देखते हैं कि बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सीरिया, ईरान, इराक और मलेशिया जैसे इस्लामिक देशों में तीन तलाक जैसी व्यवस्था पहले ही खत्म हो चुकी थी, जबकि भारत में यह जारी था। इसे खत्म कर भारत ने मानवता की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया। वक्फ अधिनियम में सुधार की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही थी। देश हित और समुदाय हित के लिए नया वक्फ अधिनियम लाया गया, जो देश की समरसता और पारदर्शिता की दिशा में एक ठोस प्रयास था। नागरिकता संशोधन अधिनियम, नोटबंदी, महिला आरक्षण, ये सभी ऐसे निर्णय हैं जिन पर वर्षों से चर्चा होती रही, लेकिन निर्णायक कदम नहीं उठाए गए। तीन दशकों से लंबित महिला आरक्षण को 33 प्रतिशत तक सुनिश्चित करना मोदी सरकार के साहसिक और निर्णायक नेतृत्व का उदाहरण है। देश आर्थिक तौर पर लगातर मजबूत होता जा रहा है। सांसद श्रीमती राय ने कहा कि आर्थिक अनुशासन लाने के लिए मोदी सरकार ने योजनाबद्ध ढंग से फैसले लिए। बजट की प्रस्तुति को एडवांस किया गया, योजना और गैर-योजना व्यय के बीच के भेद को समाप्त किया गया और रेल बजट को मुख्य बजट में समाहित कर समेकित आर्थिक दृष्टिकोण अपनाया गया। इस आर्थिक दूरदर्शिता का परिणाम यह है कि आज भारत दुनिया की टॉप 5 अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारत अब चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। यह लगातार चौथा वर्ष है जब भारत सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहा है। प्रति व्यक्ति आय में 67 प्रतिशत, विदेशी मुद्रा भंडार में 135 प्रतिशत, निर्यात में 825 अरब अमेरिकी डॉलर का रिकॉर्ड स्तर, एफडीआई में 106 प्रतिशत, टैक्सपेयर्स की संख्या में 127 प्रतिशत और डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 238 प्रतिशत की वृद्धि यह दर्शाती है कि सरकार ने न केवल फैसले लिए, बल्कि उन फैसलों को ज़मीन पर उतारकर परिवर्तन भी लाया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष भारत को ‘ब्राइट स्पॉट’ कहता है,वर्ल्ड बैंक भारत को दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था कहता है । सांसद संध्या राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की कल्पना को साकार करना हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर एक चुनौती का सामन सीधा, किया है कभी इधर-उधर की बात नहीं की उरी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का स्पष्ट वक्तव्य था कि इसका जवाब दिया जाएगा देश के इतिहास में पहली बार था जब किसी प्रधानमंत्री ने इतने स्पष्ट शब्दों में आतंकवादियों को चेतावनी दी थी और इसके बाद सर्जिकल इंस्टॉल हुआ। सांसद संध्या राय ने कहा कि हमारी सरकार भारत में महिला सशक्तिकरण की योजनाएं बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है उन्होंने कहा की जम्मू कश्मीर में 26 हमारी मातृशक्ति को निर्दोष आतंकवादियों ने उनकी हत्या की प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी भारतीय सेना के , की वीर बहादुर महिलाओं सैन्य अधिकारियों ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के ठिकाने को नष्ट कर दिया और पाकिस्तान को भारत के सामने घुटने टेकने पड़े यह भारत की क्षमता और प्रतिबद्धता है ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाते हुए भारत को जीत दिलाई है।
*भिण्ड दतिया लोकसभा में अमृत काल में हुए अनेकों विकास कार्य-* सांसद संध्या राय ने पत्रकारों से रोग रोग होते हुए कहा की भिंड दतिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र में अमित कल योजना के तहत रेलवे स्टेशन से लेकर बड़े-बड़े विकास कार्य हुए हैं उन्होंने कहा कि दतिया में एयरपोर्ट रेल गाड़ी का स्टॉप एवं दिव्यांगों को भारत सरकार की योजना का लाभ दिलाने के लिए एक्टिव से योजना के तहत दोनों जिलों को जोड़ा गया उन्होंने कहा की नेशनल हाईवे रोड बाईपास एवं अटेर रोड रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है उन्होंने विश्वास दिलाया की बहुत जल्दी ही ग्वालियर से बेंगलुरु रेलगाड़ी को भिंड से जॉइंट किया जाएगा और वह सीधे भोपाल की यात्रा राजधानी से लोग जुड़ सकेंगे बहुत जल्दी ही केंद्रीय रेलवे मंत्री जी को मैं पत्र लिखकर इस विशेष सौगात के लिए आग्रह करूंगी ताकि हमारा संसदीय क्षेत्र विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके। उन्होंने कहा मेडिकल कॉलेज नगर पालिका को नगर निगम सैनिक स्कूल ऐसे अनेक योजनाओं के साथ क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया है। पत्रकार वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला अध्यक्ष केशव सिंह भदौरिया पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव काकर, प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्य कृष्णाकांता तोमर पूर्व जिला अध्यक्ष रविसेन जैन, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं आयाम कांड कार्यक्रम के प्रभारी सज्जन सिंह यादव, जिला महामंत्री मनोज आनंद मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भदौरिया टीपू, जिला कार्य समिति के सदस्य सिद्धार्थ जैन रोहित शाक्य मोनू नरवरिया विशेष रूप से मौजूद थे।

a

Related Articles

Back to top button