भिंड एसपी के निर्देशन में यूपी बॉर्डर पर आधुनिक उपकरणों से लैस नाके तैयार।

भिंड एसपी के निर्देशन में यूपी बॉर्डर पर आधुनिक उपकरणों से लैस नाके तैयार,आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 2 स्थाई एवं 3अस्थाई नाके बनाए गए।
भिंड जिले में एसपी मनीष खत्री के निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है। अपराधों की रोकथाम एवं उनपर अंकुश लगाने हेतु भिंड जिले से लगी उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। हर आने जाने वाले वाहनों पर पैनी नजर रखी जा रही है। भिंड एसपी मनीष खत्री ने बताया कि भिंड जिले की सीमाओं पर दो स्थाई एवं तीन अस्थाई नाकें बनाए गए हैं। दो स्थाई नाके जो मिहोना एवं फूप थाना क्षेत्र में है, नाकों पर 3 शिफ्टों में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है,जहां सीसी कैमरों की मदद से वाहनों पर नजर रखी जा रही है, वहां से निकलने वाले प्रत्येक वाहनों का नंबर नोट किया जा रहा है और उनकी तलाशी भी ली जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से भिंड जिले में संपन्न कराया जा सके।
जनक्रांति 24 न्यूज के लिए भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




