भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनहित के मोर्चे पर असफल रही है – रामशेष बघेल।

भाजपा की डबल इंजन की सरकार जनहित के मोर्चे पर असफल रही है – रामशेष बघेल।
*खाद समस्या व किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीण जिला कांग्रेस जल्द ही आंदोलन करेगी*
भिण्ड । सर्किट हाउस के पास मयूर पैलेस भिण्ड में आयोजिन पत्रकार वार्ता में बोलते हुये जिला काँग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रामशेष बघेल ने बताया है,कि भाजपा की डबल इंजन सरकार जनहित के प्रत्येक मोर्च पर असफल रही है, भाजपा शाम-दाम,दण्ड भेद की नीति से सत्ता में बने रहना चाहती है,जन समस्याओ के निराकरण में कोई रूचि नही है। रामशेष बघेल ने कहा कि भाजपा शासन में मँहगाई की मार से आमजनता और बेरोजगारी से नोजवान परेशान है। कॉग्रेस के शासन में प्रतिवर्ष सेना,पुलिस, शिक्षिक एवं अन्य विभागो में भर्ती के लिये वैकेन्सी निकाली जाती थी भाजपा शासन ने बंद कर दी है। अग्निवीर योजना को बंद कर पुराने तरीके से सेना में भर्ती प्रारंभ करने की जिला काँग्रेस कमेटी मांग करती है । उन्होंने कहा कि कर्मचारियो को पुरानी पेंशन दिलाया जाना प्रारंभ की जाये ।
रामशेष बघेल ने किसानों को आए दिन होने वाली समस्याओं को लेकर सरकार से अपील करते हुए कहा कि किसानो को समय पर खाद-बीज, बिजली उपलब्ध करायी जाये । खाद वितरण में भ्रष्टाचार रोका जाये। उन्होंने बताया कि खाद की समस्या के संबंध में दिनांक 10/09/2025 को जिला काँग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष रामशेष बघेल ने म.प्र. शासन के कृषिमंत्री को पत्र भेजा था । लेकिन किसानो की खाद समस्या का समाधान न होने पर जिला कॉग्रेस कमेटी आन्दोलन करने के लिये मजबूर होगी।
आवारा पशुओ और गौवंश से किसान परेशान है,सडको पर गौवंश की हत्या हो रही है,काँग्रेस की कमलनाथ सरकार ने भिण्ड जिले में कई गौशालाये वनवा दी है,भाजपा सरकार उन गौशाला में गौवंश को बंद कर दाना पानी,भूषा तथा गौवंश की व्यवस्था हेतु प्रत्येक गौशाला पर दो स्थायी कर्मचारी रखे जाकर आवारा पशुओ की समस्या का समाधान संभव है।
भिण्ड में पीने के पानी की व्यवस्था के लिये वर्ष 2018 में टाटा वाटर प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया जो 2020 में पूर्ण होकर पीने के पानी की सप्लाई प्रारंभ होनी थी वाटर प्रोजेक्ट की लागत लगभग 200 दो सौ करोड रूपये थी शहर में वाटर लाइन डालने हेतु सडके खोद कर मीटर लगा दिये है,लेकिन पानी की सप्लाई अभी तक नहीं हो सकी है। भिण्ड शहर में सीवर लाइन का काम तुरन्त समाप्त कर शहर की सडके दुरुस्त करने की जिला काँग्रेस कमेटी मांग करती है, भिण्ड जिले की सभी नगर पालिका परिषदो एवं जनपदों में विकास कार्य बंद है उन्हें शीघ्र प्रारंभ कराया जाये । भिण्ड में राजीव गाँधी स्टेडियम के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जावे।
गोहद विधानसभा क्षेत्र में गोहद नगर एवं विधानसभा क्षेत्र के कई ग्रामो में पीने के पानी की गंभीर समस्या है। पानी उपलब्ध कराने हेतु प्रभावी व्यवस्था की जाये ।
श्री बघेल ने कहा कि होमगार्ड एवं ऑगनबाडी कार्यकर्ताओ को कर्मचारी मानकर सुविधाये दी जानी चाहिए । भिण्ड जिले में नदियो में आयी बाढ से जितने पुल वह गये है,उनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए और चिकित्सा एवं शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु विशेष प्रयास किये जाये । राजस्व विभाग में नामान्तरण बटबारे आदि प्रकरणो में भ्रष्टाचार रोक कर जन समस्याओ का तुरन्त निराकरण किया जाये।
उन्होंने कहा कि भाजपा वोट चोरी बंद कर प्रजातांत्रिक मूल्य की स्थापना हेतु भारतीय संविधान के प्रति छेडछाड बंद कर भारत की जनता की भावना का सम्मान कर प्रजातंत्र एवं संविधान की सुरक्षा सुनिश्चित करे । उन्होंने कहा कि म.प्र. में कॉग्रेस पार्टी प्रतिपक्ष की भूमिका में है,ऐसी स्थिति में कॉग्रेस पार्टी का यह कर्तव्य है कि वह जनहित की समस्याओ को शासन के सामने उजागर कर उनके निराकरण की मांग करे ।रामशेष बघेल ने जिले के सम्मानित पत्रकार बन्धुओ से अनुरोध किया कि वह जिला काँग्रेस द्वारा उठायी गयी जन समस्याओ को प्रमुखता से समाचार पत्रो में प्रकाशित एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनलों में चलाकर शासन का ध्यान आकर्षित करने में सहयोग करें ताकि जनता को मूलभूत सुविधाएं मिल सके।
प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय श्रीराम बघेल,पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बाबूलाल जामोर, उपाध्यक्ष महेश जाटव,संगठन मंत्री इरशाद अहमद,मीडिया प्रभारी पंकज त्रिपाठी,पूर्व प्रवक्ता अरविंद सिंह यादव,सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह भदौरिया,आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष भिंड गोविंद राजावत,पाल बघेल समाज समन्वय समिति जिलाध्यक्ष संदीप बघेल आदि उपस्थित रहे।