ताजा ख़बरें
जनसुनवाई में बुजुर्ग राजेन्द्र सिंह को मौके पर ही मिली कान की मशीन।
जनसुनवाई में बुजुर्ग राजेन्द्र सिंह को मौके पर ही मिली कान की मशीन।कान की मशीन पाकर बुजुर्ग बोला अब मुझे सुनाई दे रहा है शासन प्रशासन का जताया आभार।
भिंड कलेक्ट्रेट में हुई जनसुनवाई में जनपद पंचायत अटेर के रिदौली निवासी राजेन्द्र सिंह भदौरिया ने कानों से सुनाई ना देने की बात कहकर आवेदन में कान की मशीन दिलाये जाने की मांग की, जिसपर अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय ने सामाजिक न्याय विभाग अधिकारियों को निर्देशित कर जनसुनवाई में ही मौके से राजेन्द्र सिंह को कान की मशीन उपलब्ध कराई।
कान में मशीन लगते ही राजेन्द्र सिंह को सब कुछ साफ सुनाई देने लगा। राजेन्द्र सिंह भदौरिया बेहद खुश हुए और शासन-प्रशासन को हृदय से धन्यवाद दिया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




