भिंड जिले को भी मिली डायल 112 की सौगात, एसपी डॉ असित यादव ने पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर सभी थानों के लिए किया रवाना ।
भिंड जिले को भी मिली डायल 112 की सौगात, एसपी डॉ असित यादव ने पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर सभी थानों के लिए किया रवाना ।
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कानून व्यवस्था, दुर्घटना और आगजनी जैसी समस्याओं को लेकर अब एक ही नंबर डायल 112 को जारी कर प्रदेश के सभी जिलों को नई गाड़ियों की सौगात दी है, जिसके तहत आज भिंड में भी एसपी डॉ असित यादव ने एसपी ऑफिस परिसर से नई चमचमाती हुई आधुनिक सुविधाओं से लैस डायल 112 की 27 गाड़ियों को सभी 27 थानों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। एसपी डॉ असित यादव ने कहा कि अब कानून व्यवस्था, दुर्घटना या गंभीर मरीज और आगजनी जैसी घटना के लिए अलग-अलग नंबर नहीं बल्कि 112 लगाना है और पहले की अपेक्षा तत्काल डायल 112 आपके पास पहुंचकर मदद उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर डायल 112 प्रभारी गजेंद्र भदौरिया सहित प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




