ताजा ख़बरें
शराब ठेका की छत पर बने कमरे में बुधवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव।

शराब ठेका की छत पर बने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला शव।सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस,जांच पड़ताल में जुटी।मामला ऊमरी थाना क्षेत्र के पांडरी रोड देसी व अंग्रेजी शराब ठेके की छत पर बने कमरे का बताया जा रहा है।शव की पहचान स्थानीय लोगों ने राहुल दोहरे सरकार पुरा ऊमरी के रूप में की।शराब ठेके पर मौजूद कर्मचारी दुकान बंद कर मौके से हुए फरार।ऊमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया जांच उपरांत होगी कार्रवाई।स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पत्नी की भी 7 दिन पहले हुई थी मौत।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




