ताजा ख़बरें
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन आवेदनों हेतु पुनः खोला गया है MPTAASC पोर्टल।
पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन आवेदनों हेतु पुनः खोला गया है MPTAASC पोर्टल।
सभी पात्र छात्र/छात्राएं 20 अगस्त तक कर सकते हैं छात्रवृत्ति आवेदन।
सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण भिण्ड ने बताया है कि पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2024-25 नवीन आवेदनों हेतु MPTAASC पोर्टल पुनः खोला गया है। जिसमें सभी पात्र छात्र/छात्राएं दिनांक 05 अगस्त 2025 से 20 अगस्त 2025 तक छात्रवृत्ति आवेदन MPTAASC पोर्टल पर कर सकते हैं।




