भिंड प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे दंदरौआ धाम, डॉ हनुमान जी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा की।

भिंड प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल पहुंचे दंदरौआ धाम, डॉ हनुमान जी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा की।
*रामदास जी महाराज एवं पूज्य आचार्य श्री गिरि जी महाराज” से भेंट कर लिया आशीर्वाद*
पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भिण्ड जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल दंदरौआ धाम पहुंचकर डॉ हनुमान जी के दर्शन किए और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया भी थे। मंदिर के पुजारियों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना कराई और प्रभारी मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की।
प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर महंत रामदास महाराज जी एवं पूज्य आचार्य श्री अवधेशानन्द गिरि जी महाराज” से भेंट कर प्रदेशवासियों के आर्थिक व सामाजिक विकास और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया।




