आई.टी.आई कालेज से जिले की पांचों विधान सभा के लिए मतदान सामग्री का वितरण होगा।

जिले में मतदान दल आज रवाना होंगे।
आई.टी.आई कालेज से जिले की पांचों विधान सभा के लिए मतदान सामग्री का वितरण होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया की लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 07 मई को जिले की पांचों विधानसभा अटेर, भिण्ड, लहार, मेहगांव, गोहद के लिए नियुक्त मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री के साथ ईव्हीएम और वीवीपीएटी का वितरण चाक-चौबंद और कड़ी सुरक्षा के बीच 06 मई 2024 सोमवार को प्रातः 8 बजे से किया जायेगा।
मतदान सामग्री का वितरण आई.टी.आई भिण्ड से होगा। मतदान सामग्री लेकर मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे।
लोकसभा निर्वाचन 2024 को संपन्न कराने के लिये भिण्ड जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 1476 मतदान केन्द्र गठित किये गए हैं।
जिला प्रशासन द्वारा इन मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सके इसके लिये प्रशासन ने 1089 मतदान केन्द्रों पर वैबकास्टिंग की जायेगी।
मतदान सामग्री वितरण की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर सामग्री वितरण स्थल आईटीआई परिसर में वर्तमान गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। यहां पर मतदान दलों के लिए कूलर, पंखे, छायादार टेंट, हेल्प डेस्क, मेडिकल पेयजल सहित बठने के लिए दरी की व्यवस्था सहित समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। ताकि बिना किसी असुविधा के सामग्री वितरण किया जा सके। मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिये तैनात किये गये अधिकारी/कर्मचारियों को सुबह 6 बजे तक आईटीआई परिसर में पहुँचने के निर्देश दिए हैं।
पार्किंग का बेहतर प्लान।
मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों और मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुँचाने में इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से प्लान किया गया है, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न आये और आवाजाही में किसी को भी परेशानी न हो। चुनाव सामग्री के मिलान उपरांत मतदान दल लोकतंत्र के महापर्व में सहभागिता निभाने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे।




