मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण।निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने बीएलओ को निर्देश दिए।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 कार्य की प्रगति का किया निरीक्षण।निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने बीएलओ को निर्देश दिए।
भारत निर्वाचन आयोग के प्रमुख सचिव अविनाश कुमार आज भिण्ड जिले के शहरी क्षेत्र महावीर गंज और ग्राम जामना पहुँचे, जहाँ उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से विस्तृत जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में सही और अद्यतन रूप में शामिल किया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामों के सत्यापन, फोटो मिलान, नए मतदाताओं के पंजीकरण तथा मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) से चर्चा की और उन्हें निर्देशित किया कि वे निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करें ताकि आगामी निर्वाचन के लिए मतदाता सूची पूर्ण और सटीक हो। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग के एएसओ अरुण कुमार, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एल.के. पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




