अमायन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार ।

अमायन पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी को किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में तथा संजीव पाठक अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं एसडीओपी मेहगाँव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे गंभीर अपराध के आरोपियों की धरपकड व गिरफ्तारी के संबंध में दिनांक 12.06.24 को थाना अमायन के अप.क्र. 78/24 धारा 376AB भादवि. 5एम/6 पाक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 12.06.24 को थाना अमायन के अपराध क्रमांक 78/24 धारा 376AB भादवि. इजाफा 5M/6 पाक्सो एक्ट में बलात्कार एवं पाक्सो एक्ट के आरोपी को खेरे वाला मोहल्ला कस्वा अमायन से मुखविर की सूचना पर से गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया बाद आरोपी को माननीय न्यायालय मेहगाँव पेश किया जावेगा ।
सराहनीय भूमिका-
उनि अजय सिंह यादव थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम काप्रआर प्रआर 597 सतेन्द्र सिंह आर. 111 राघवेन्द्र सिंह, आर. 1343 मनोज कुमार, आर. 1140 राजकुमार लोधी की सराहनीय भूमिका रही है।




