No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

सभी पार्षदगण स्वच्छता कार्यक्रम चलाएं और मेहगांव को स्वच्छता में नंबर-1 नगर बनाएं – मंत्री राकेश शुक्ला।

सभी पार्षदगण स्वच्छता कार्यक्रम चलाएं और मेहगांव को स्वच्छता में नंबर-1 नगर बनाएं – मंत्री राकेश शुक्ला।

*मंत्री राकेश शुक्ला ने अमृत हरित महाअभियान के तहत किया पौधारोपण*

*नगर परिषद मेहगांव ने 501 पौधे लगाने का लिया संकल्प*

सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत एवं अमृत हरित महाअभियान के अन्तर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” एवं “एक बगिया माँ के नाम” अभियान के तहत नगर परिषद मेहगांव द्वारा 501 वृक्षों का विशेष पौधारोपण कार्यक्रम नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में कृषि उपज मंडी परिसर मेहगांव में आयोजित किया गया।
पौधारोपण कार्यक्रम में नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने अपने पिता स्व. शिवकुमार शुक्ला जी की स्मृति में नमो वन के तहत पौधारोपण किया।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित जनों को संबोधित कर कहा कि
सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितम्बर 2025 से शुरू हुआ है जो 02 अक्टूबर 2025 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस तक आयोजित किया गया है। इस सेवा पखवाड़ा अंतर्गत अमृत हरित महाअभियान के तहत कृषि मंडी प्रांगण में नगर परिषद मेहगांव ने 501 वृक्ष लगाने का जो महाअभियान अपने हाथ में लिया है इसके लिए उनको बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
उन्होंने कहा कि यह काम आसान नहीं है, हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस से यह सेवा पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा जो संकल्प लिया गया कि 15 दिवस तक सेवा पखवाड़ा अंतर्गत प्रदेश में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें पेड़ लगाना, स्वच्छता अभियान, स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान सहित अनेक कार्यक्रम शामिल हैं।
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है इसलिए आप सभी संकल्प लें और नगर को स्वच्छ बनाएं। उन्होंने नगर परिषद मेहगांव अध्यक्ष से कहा कि आप अपने वार्ड को स्वच्छ बनाएंगे तो सभी पार्षदगण भी अपने-अपने वार्ड को स्वच्छ बनाएंगे।
उन्होंने वार्ड नंबर 01 में बने पशु अस्पताल को एक सप्ताह में स्वच्छ बनाने नगर परिषद अध्यक्ष से कहा। साथ ही सभी पार्षदगणों से भी कहा कि आप सब भी अपने-अपने वार्ड अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम चलाएं और मेहगांव को स्वच्छता में नंबर-1 नगर बनाएं।

a

Related Articles

Back to top button