ताजा ख़बरें
श्वास खांसी एवं दमा रोग का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरामय नर्सिंग होम में लगेगा।
श्वास खांसी एवं दमा रोग का निशुल्क स्वास्थ्य शिविर निरामय नर्सिंग होम में लगेगा।
राजीव गांधी स्मृति न्यास भिंड द्वारा स्वर्गीय छक्की लाल शर्मा पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास खांसी और दमा रोग का निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन 11 जनवरी 2026 को सुबह 10:00 से 1:00 तक निरामय नर्सिंग होम भुता कंपाउंड भूत गली में किया जा रहा है।

प्रेस को जानकारी देते हुए संतोष त्रिपाठी ने बताया उक्त शिविर में डॉक्टर अनुपम ठाकुर श्वास खांसी एवं दवा रोग विशेषज्ञ ग्वालियर,डॉ राधेश्याम शर्मा एमडी मेडिसिन,डॉक्टर अरविंद शर्मा बीएएमएस विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे उक्त शिविर में स्पायरोमीटर द्वारा फेफड़ों की जांच,बीपी और शुगर की जांच फ्री में की जाएगी।




