टी.एल. का उद्देश्य प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करना – नवागत कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना।
नवागत कलेक्टर ने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।

टी.एल. का उद्देश्य प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करना – नवागत कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना।
नवागत कलेक्टर ने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।
नवागत कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना ने विभागीय कार्यों एवं योजनाओं के संबंध में समस्त विभाग अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में ली।
सर्वप्रथम उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय, डिप्टी कलेक्टर विकास केमोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।नवागत कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित कर कहा कि टी.एल. प्रकरणों को अधिक समय तक लम्बित नहीं रखें, टी.एल. का उद्देश्य प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करना है।
उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करें। सभी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली चालू होना चाहिए, जिन विभागों में अभी तक ई-ऑफिस प्रणाली चालू नहीं है उनमें शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि कभी भी मैं कार्यालय का औचक निरीक्षण करूंगा, निरीक्षण के दौरान कार्यालयों में साफ-सफाई रहना चाहिए।