अलग-अलग कार्रवाई में 5 अवैध हथियारों सहित पुलिस ने 5 आरोपियों को दबोचा।

भिण्ड पुलिस द्वारा 24 घण्टे में वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों (03 कट्टा, 01 अधिया 315 बोर एवं पिस्टल 32 बोर के विरुद्ध अभियान में की ताबड़-तोड़ कार्यवाही।
पुलिस महानिरीक्षक चम्बल जोन सुशान्त सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक भिंड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में जिला भिण्ड के समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारी को चैकिंग अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही कर धरपकड़ करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया था।उक्त सम्बन्ध में चैकिंग के दौरान अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तगर्तदिनांक 28.29.03.2023 को जिला भिण्ड के समस्त थाना प्रभारी द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड के विरुद्ध अभियान चलाया गया जिसमें जिला भिण्ड के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग थानों में अभियान अन्तर्गत सघन चेकिंग की गयी जिसमें थानों द्वारा निम्न माल- मासरुका बरामद किया गया।
जप्त मसरुका-थाना लहार 01 पिस्टल 02 राउण्ड (32 बोर ) के साथ एक मोटर सायकिल ।थाना फूप01 कट्टा 01 राउण्ड (315 बोर)थाना कोतवाली- 01 कट्टा 01 राउण्ड (315 बोर)थाना गोरमी- 01 कट्टा 02 राउण्ड (315 बोर ) के साथ एक प्लेटिना मोटर सायकिल थाना बरासौ- 01 अधिया 01 राउण्ड (315 बोर) के साथ एक हीरो होण्डा मोटर सायकिल ।एक पिस्टल एवं 02 राउण्ड (32 बोर) 03 कट्टा एवं 01 अधिया एवं राउंड,(315 बोर) तथा 03 मोटर सायकिल ।उक्त सम्बन्ध में सभी आरोपियों के विरुद्ध आम्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिसंगत कार्यवाही सम्बन्धित थानों पर की गयी है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लहार, फूप, सिटी कोतवाली, गोरमी, बरासी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही है।




