अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
रंजिश के चलते बृद्ध के साथ मारपीट कर किए हवाई फायर
तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत प्रेमनगर में पुरानी रंजिश के चलते तीन आरोपियों ने वृद्ध के साथ मारपीट कर हवाई फायर किए। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट आरोपियों के विरुद्ध धारा 336, 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी विजय पुत्र सांवले जाटव उम्र 65 साल निवासी प्रेम नगर गोरमी ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात्रि में पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ले में रहने वाले आरोपीगण हितेश मौर्य, रिंकू जर्मन, सोनू मौर्य ने मेरे घर के सामने गाली गलौज किया। जब मैंने गाली देने से मना किया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की दी और कट्टे से हवाई फायर किए। जिससे मेरा जीवन संकट में पड़ गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।




